Pagal jokes in hindi

 दो मूर्ख तेज स्वर में बातें कर रहे थे। एक ने कहा, "अब मैं सोचता हूं कि लाल किला खरीद ही लिया जाए।"

इस पर दूसरे ने आस्तीन चढ़ाते हुए कहा, "तू खरीदेगा तो तब न जब मैं बेचूंगा।"

Time joke in hindi 

* ** * बुरा वक्त आया तो एक अभिनेता महंगे होटलों की बजाय मुम्बई के एक बेहद सस्ते होटल में खाना खाने को विवश हो गया। उसे यह देख कर हैरानी हुई कि उसका पुराना मित्र वहां बैरागिरी कर रहा है सो उसने हैरत से पूछा, “अरे, तुम ऐसे मामूली होटल में और बैरा?"

अभिनेता ने हैरत से पूछा।

"हां, लेकिन अभी तक तो ऐसी हालत नहीं हुई कि कम से कम भोजन इस होटल में खाना पड़े।" जवाब मिला।

नीरज (प्रथम से), "बेटा पेपर कैसा हुआ?" प्रथम, “पिता जी एक सवाल गलत हो गया।"

नीरज, "चलो खैर, बाकी तो सब तुमने ठीक किए हैं न?"

प्रथम, “पापा, बाकी तो मैंने किए ही नहीं।"

**** एक मूर्ख मुम्बई घूमने के बाद गांव वापस पहुंचा तो लोगों ने उसे घेर कर पूछा, "मुम्बई कैसी है?"

वह बोला, "मुम्बई तो बहुत अच्छी है पर वहां की सरकार बड़ी कंजूस है। एक ड्राइवर की तनख्वाह बचाने के लिए बस के ऊपर बस रखकर चलाती है।"

एक पार्टी में राज ने संजीव से कहा, "मझे आपसे मिल कर बहुत खुशी हुई।"

संजीव, "लेकिन मुझे तो आपसे मिल कर बिल्कुल भी खुशी नहीं हुई।"

राजू, "अगर कुछ देर के लिए आप भी मेरी तरह झूठ बोल देते तो क्या हर्ज था।"

कमल (दुकानदार से), "आपकी दुकान में रखे हुए जूते वैसे तो बहुत बढ़िया दिखते हैं पर इनके चलने की क्या गारंटी है?"

दुकानदार, "इससे बड़ी गारंटी और क्या होगी कि जो भी इन्हें हमसे खरीद कर ले गया है वह दोबारा हमारी दुकान पर कभी नहीं आया।