Thursday, July 23, 2020

Kela kitne ka hai ?

कंजूस यह केला कितने का है ?

दुकानदार  : 1 रूपए का है

कंजूस  : 60 पैसों का दे दो भाई

दुकानदार : 60 पैसों में तो केवल छिलका मिलेगा

कंजूस  : यह लो 40 पैसे मुझे छिलके के बगैर ही दे दो

---------------------------------

एक लड़की का फ़ोन टॉयलेट में जा गिरा

टॉयलेट से जिन्न प्रगट हुआ

जिन्न ने लड़की को टॉयलेट से निकालकर सोने का फ़ोन दिया

और लड़की से कहा यह फोन तुम्हारा है

लड़की ने कुल्हाड़ी वाली कहानी सुन रखी थी इसीलिए

उसने ईमानदारी दिखाते हुए कहा यह

सोने का फ़ोन मेरा नहीं है

जिन्न  लडकी से -

पगली रुलाएगी क्या धोकर देख तुम्हारा ही है



SHARE THIS

Author:

EssayOnline.in - इस ब्लॉग में हिंदी निबंध सरल शब्दों में प्रकाशित किये गए हैं और किये जांयेंगे इसके इलावा आप हिंदी में कविताएं ,कहानियां पढ़ सकते हैं