Funny Messages in Punjabi

Funny Messages in Punjabi 

* लड़का (लड़की से), "तुम्हारा नाम क्या है?"
लड़की, "Silent Lady." लड़का, “यह कैसा नाम है?"
लड़की (शर्माते हुए), "हिंदी में बोले तो शांति बाई।"
*पापा (गुस्से से), "एक काम ठीक से नहीं होता तुमसे। तुम को धनिया लाने को बोला था तो तुम पुदीना ले आए हो। तुमको धनिया और पुदीना में पता नहीं चलता? तुम जैसे बेवकूफ को तो घर से निकल जाना चाहिए।"
बच्चा, "पापा यह मेथी है।"

*टीचर (हनी से), "तुम्हारे नाना जी कहां रहते हैं?"
हनी, "सर, वह तिरुवनंतपुरम में।"
टीचर, "अच्छा तो तुम इसके स्पैलिंग बताओ।"
हनी, "सर मुझे अभी-अभी याद आया कि वह गोवा में शिफ्ट हो गए हैं।"

*एक टीचर की ड्यूटी अफ्रीका के जंगली आदिवासी क्षेत्र में लगी। वह पहले दिन क्लास में गए तो बच्चों से पूछा, "बच्चो, पहले वाले टीचर कैसे थे?"
बच्चे, "स्वादिष्ट।" सुनते ही टीचर बेहोश।

*मास्टर जी ने पप्पू से पूछा, "अगर एक तरफ पैसा और दूसरी तरफ अक्ल हो तो तुम क्या चुनोगे?"
पप्पू, "मैं तो पैसा चुनूंगा।"
मास्टर जी, "गलत, अगर तुम्हारी जगह मैं होता तो अक्ल चुनता।"
"आपसही कह रहे हैंसर, जिसके पास जिस चीज की कमी होती है
वह उसी को चुनता है।" पप्पूबोला। *पिता ने अपने बेटे से कहा "एक जमाना था जब मैं दस रुपए में दाल-सब्जी, दूध, चीनी आदि सब कुछ ले आता था।"
बेटा, "पिता जी उस जमाने की बात और थी। तब दुकानों में सी.सी.टी.वी. कैमरे नहीं लगे थे।"

*बेटे श्यामलाल के रिपोर्ट कार्ड पर उसके पिता रामलाल ने हस्ताक्षर करने की बजाय अंगूठा लगाया तो श्यामलाल ने कहा, "पापा आप तो इंजीनियर हैं
फिर अंगूठा क्यों लगाया?"
रामलाल,"तुम्हारे नम्बर देखकर, ताकि तुम्हारे मास्टर जी को पता न चले कि इस नालायक का बाप पढ़ा-लिखा है।"

*हनी ने अपनी मम्मी से कहा, "मां अब मुझसे पढ़ाई
नहीं होती।" मां, "लगता है बेटा, तेरे शरीर में विटामिन चप्पल' की कमी हो गई है।"

*पापा, "तुम्हारे स्कूल वालों ने मुझे बुलाया है। जरूर तुमने कोई शैतानी की होगी?"

सोनी, "नहीं पापा। मैंने तो कुछ नहीं किया।" पापा, "तो फिर उन्होंने मुझे क्यों बुलाया?" सोनी, "पता नहीं । मैं तो चुपचाप सो रही थी।"

Part - 2


Mere Sang Hans Lo 

*रोशन ने सोहन से पूछा, "अरे सोहन तुम दरवाजे
पर इतनी हड़बड़ी में रंग क्यों पोत रहे हो यार।?" रोशन, "वह क्या है कि मेरे पास रंग कम है और मुझे
डर है कि कहीं यह समाप्त न हो जाए।"
बबलू जंगल से गुजर रहा था कि तभी उसके एक पैर में सांप ने काट लिया। यह देखकर बबलू को गुस्सा आ गया और पैर आगे करके बोला, "ले
काट ले जितना काटना है।" सांप ने फिर जीभ लपलपा कर बबलू के पैर पर तीन
चार बार काटा और फिर थक कर बोला, "अरे तू आदमी है या भूत?" "हूं तो मैं आदमी ही लेकिन जिस पैर पर तू काट रहा है वह नकली है।" बबलू ने बताया।


*बबलू ने टिपलू से पूछा, "यह तो बता कि 'आई एम गोइंग' का
मतलब क्या होता है?" "मैं जा रहा हूं।" टिपलू बोला। बबलू, "अरे, ऐसे कैसे चला जाएगा तू? मैं बीस
लोगों से पूछ चुका हूं सब चले जाने की बात कहते हैं, मेरे सवाल का जवाब देकर जाओ।"

*मास्टर जी ने रोहन से पछा, "एक टोकरी में 10
आम हैं। उसमें से 2 सड़ गए तो बताओ कितने
बचे?" रोहन, "सर 10 आम।" टीचर, "वह कैसे?" रोहन, "सड़ने के बाद भी आम तो आम ही रहेंगे।
केले तो बन नहीं जाएंगे।"


*रोहन ने सोहन से कहा, "बताओ सबसे ज्यादा

बारिश कहां होती है?" सोहन ने बड़ी देर सोचने के बाद जवाब दिया,